जशपुर- शासकीय राम भजन राय एन.ई. एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर नगर (छत्तीसगढ़ ) के एमएससी रसायन शास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर एवं द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित की प्रेरणा व मार्गदर्शन तथा कु.ऐलिन एक्का विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र ,अतिथि विद्वान घनसुंदर प्रधान , अलीमा सोनी, अमरनाथ यादव के सहयोग से जशपुर नगर पुलिस लाइन के पास स्थित लक्ष्मी सॉप इंडस्ट्री में एवं लक्ष्मी नगर पेट्रोल पंप के पास स्थित कंपोस्ट सेंटर में एक दिवसीय सोशल आउटरीच शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मानव के दैनिक जीवन मे उपयोग होने वाले साबुन के बनने मे उपयोगी कच्चा पदार्थ ,
रासायनिक पदार्थ , विभिन्न उपकरणो तथा साबुन बनाने की पुरी विधि के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की तथा आज के समय मे स्वरोजगार का एक अच्छा माध्यम बन सकता है तथा छतीसगढ शासन की महात्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत गौधन योजना के अन्तर्गत कम्पोस्ट खाद जो की स्थानीय प्रशासन द्वारा बनाये गये कम्पोस्ट सेन्टर मे कम्पोस्ट खाद तैयार करने के लिए उपयोगी कच्चा पदार्थ , गीला कच्चरा से प्रदूषित पदार्थों को अलग करने की विधि , कम्पोस्ट खाद तैयार करने की विधि , कम्पोस्ट खाद मे पाये जाने वाले आवश्यक पोषक तत्व के बारे मे विस्तृत जानकारी प्राप्त किये
कम्पोस्ट खाद के प्रयोग से मृदा के उपजाऊ क्षमता में वृद्धि के साथ ही साथ मृदा की जल धारण क्षमता , नाइट्रोजन स्थिरीकरण की क्षमता मे वृध्दि से प्रकृति एवं मानव जीवन के लिए लाभ दायक सिद्ध होगा l आज के इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम मे रसायन शास्त्र विभाग के समस्त शैक्षणिक स्टॉफ एवं द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित थे तथा लक्ष्मी सॉप इंडस्ट्री के संचालक श्री संजय अग्रवाल तथा नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित कम्पोस्ट खाद निर्माण यूनिट के प्रभारी ने उत्साह पूर्वक ढंग से सभी चीजों की जानकारी छात्र छात्राओं को दी l महाविद्यालय प्रबंधन उन्हें सहयोग के लिए धन्यवाद दिया l