जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंर्तगत संचालित दुकानों में प्रयोग किये जाने वाले ई पास मशीन में तकनीकि गड़बड़ी और इससे प्रशासन और हितग्राहियों से होने वाली परेशानी से भड़के जिले भर के सरपंच सचिव सोमवार को ईपाज मशीन को वापस करने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए।
नाराज सरपंच सचिवों की मान मनोबल में प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट गए।
ये भी पढ़ें-
वहीं, सुबह से लेकर शाम तक अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों को मनाने में जुटे रहे। जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष कुलदीप मिंज ने बताया कि पीडीएस दुकान संचालित करने के लिए बिना किसी प्रशिक्षण के उन्हें प्रशासन ने ई पास मशीन थमा दिया है। इसमें आ रही तकनीकि गड़बड़ियों की शिकायत वे लगातार जिला प्रशासन से कर रहें हैं,लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। संघ का आरोप है कि हितग्राहियों को राशन देने के बाद ईपाज मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद,मशीन ओके दिखाता है फिर कुछ देर बाद उसे फेल बताने लगता है। इससे उनके वितरण और स्टाक में अंतर आ रहा है। नेटवर्क की समस्या के कारण भी उन्हें हितग्राहियों की नाराजगी का सामना करना पड़ता है। सरपंच सचिवों का आरोप है कि जांच में आने वाले अधिकारियों के सामने जब वे इस पूरे मामले में सफाई पेश करते हैं तो उनकी कोई सुनवाई होती है और उन पर गबन का आरोप लगाते हुए,कार्रवाई कर दी जाती है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने में अब तीन चार माह ही शेष है। ऐसे में चुनाव के बाद शासन उन पर रिकवरी निकाल कर कार्रवाई करेगी। इसलिए वे सार्वजनिक वितरण प्रणाली का काम ही नहीं करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें-
अधिकारियों के छूटे पसीने
दरअसल, ई पास मशीन लेकर पहुंचे जिले के भर के सरपंच और सचिवों को मनाने में जिला प्रशासन के अधिकारियों के पसीने छूट गए। रणजीता स्टेडियम पहुंचे डिप्टी कलेक्टर आरएस लाल ने उन्हें समझाईश देते हुए कहा कि कलेक्टर डा रवि मित्तल ने पंचायतों में संधारण किये जाने वाले स्टाक व वितरण पंजी की जांच करा कर,ईपाज मशीन के साफ्टवेयर में आवश्यक सुधार के लिए पहल करेगें। इस पर भड़कते हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि आन लाईन राशन वितरण होने के कारण पंचायतों में वितरण पंजि संधारण नहीं किया जाता है। डिप्टी कलेक्टर लाल ने कहा कि कलेक्टर डा मित्तल ने शासन स्तर पर चर्चा कर,उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है। लेकिन, पंचायत प्रतिनिधियों ने उनकी एक नहीं सुनी और ईपाज मशीन को लेकर रणजीता स्टेडियम से कलेक्टर कार्यालय की ओर रवाना हो गए। रास्ते में जशपुर के एसडीएम प्रशांत कुशवाहा ने सरपंच और सचिवों से चर्चा की और कलेक्टर के माध्यम से शासन स्तर पर चर्चा कर,समस्या का समाधान निकालने के लिए चार दिन का समय मांग कर,मामले का शांत किया।
ये भी पढ़ें–
यह है सरपंच संघ की मांग
फिलहाल, ई पास मशीन के शेष खाद्यान्न को बिना शर्त शून्य किया जाए। 2017 से 19 तक कटौती किये गए खाद्यान का आबंटन जारी किया जाए।आबंटन के अनुसार खाद्यान्न भंडारण सुनिश्चित किया जाए। खाद्यान भंडारण एक ही बार किया जाए। खाद्यान वितरण पूर्व की भांति आफ लाइन किया जाए।
ये भी पढ़ें-
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर