यहां खबर को सुनें-
कुनकुरी/जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अनुशासनहीनता के आरोप में छात्रावास से निष्कासित की गई 10 वीं कक्षा की पहाड़ी कोरवा छात्रा ने जहर सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़ित छात्रा को उपचार के लिए राजा देवशरण जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
वहीं, यह मामला जिले के कुनकुरी ब्लाक के बासनतला प्री-मैट्रिक छात्रावास की है। पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि छात्रावास अधीक्षिका द्वारा लगातार डांट फटकार करने से परेशान होकर पीड़िता बिना अनुमति छात्रावास छोड़ कर घर आ गई थी।
दरअसल, इससे नाराज हो कर छात्रावास अधीक्षिका ने छात्रा को हास्टल से निष्काषित करने का आदेश जारी कर दिया। पीड़िता की मां का कहना है कि बेटी की पढ़ाई में अच्छी रूचि थी। इसे देखते हुए उन्होनें अधीक्षिका के सामने बेटी को क्षमा कर कम से कम त्रैमासिक परीक्षा होने तक छात्रावास में रहने की अनुमति देने का अनुरोध किया। लेकिन दो दिन तक हाथ-पैर जोड़ते रहने के बाद भी वह नहीं मानी।
फिलहाल, मजबूर होकर पीड़ित छात्रा को लेकर वे घर आ गए जिससे छात्रा परीक्षा लिखने से भी वंचित हो गई और वह अवसाद में आ गई। छात्रा के पिता ने बताया कि अवसाद की स्थिति में पीड़ित छात्रा ने कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। एंबुलेंस से छात्रा को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यहां चिकित्सकों के प्रयास से छात्रा की जान तो बच गई है लेकिन छात्रा और उसके स्वजन भविष्य को लेकर चिंतिंत है। उन्होनें जिला प्रशासन से अपील किया है कि पहाड़ी कोरवा किशोरी को आगे की पढ़ाई जारी रखने में सहायता करें।
“छात्रा को हास्टल से निष्कासित नहीं किया गया है। वह स्वयं छात्रावास से घर चली गई थी। छात्रा का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। मामले में आवश्यकतानुसार जांच व कार्रवाई की जाएगी”- संजय सिंह,सहायक आयुक्त,आजाकवि,जशपुर
—–><०००><—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर