Chhattisgarh News/बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से युवा वर्ग वाले बढ़-चढ़कर ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में बता रहे हैं। बिलासपुर शहर स्मार्ट सिटी के रूप में अपनी पहचान बना चुका है और कुछ क्षेत्रों का स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयन कर विकास भी किया जा रहा है,
जिसमें शहर के नेहरू नगर स्मार्ट सिटी रोड से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली सड़क का हाल बहुत ही दयनीय है इस चौक पर चारों तरफ से ट्रैफिक का दबाव रहता है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इसमें ट्रैफिक पुलिस की निष्क्रीयता साफ देखी जा सकती है ट्रैफिक पुलिस लाख दावे करे कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त है पर हकीकत इसके विपरीत है यहाँ पर जो ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है, वह कई समय से बंद है, इस सड़क से रोजाना वीआईपियों का काफिला गुजरता है इसके बाद भी इस बंद ट्रैफिक सिग्नल को शुरु करने न तो वीआईपियों को फर्क पड़ता है और न ही ट्रैफिक पुलिस को
ट्रैफिक पुलिस को आम जनमानस की असुविधा को ध्यान में रखते हुए नेहरू नगर स्मार्ट सिटी रोड से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली सड़क पर संज्ञान लेकर बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल को शुरू कराना चाहिए व इसी रोड़ पर कुछ दूर पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए खम्बा लगाकर छोड़ दिया गया है इस पर भी ट्रैफिक पुलिस को संज्ञान लेकर यहाँ ट्रैफिक सिग्नल लगाना चाहिए और इन दोनों ही जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए जाने चाहिए और यहाँ स्टापर के जरिए अस्थाई चौक बनाया जाना चाहिए और सड़क के कुछ दूर तक स्टापर लगाए जाने चाहिए,जिससे वाहन चालक अपनी दिशा में वाहनों की आवाजाही करें और ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चले।
ट्रैफिक पुलिस को इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक पहल करना चाहिए, जिससे आम जनमानस को ट्रैफिक समस्या से छुटकारा मिल सके ।
अलोक की रिपोर्ट बिलासपुर