एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जशपुर में सोमवार को होममेड अगरबत्ती मेकर प्रशिक्षण का समापन हुवा। इस समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ के असेसमेंट कंट्रोलर अरुण कुमार सोनी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।उन्होंने सभी ट्रेनीज की हाथ की बनी हुई अगरबत्ती और धूपबत्ती देखी।उन्होंने सभी ट्रेनीज को अपना व्यवसाय करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके हाथ की बनी हुई अगरबत्ती ,धूपबत्ती की प्रसंशा की।उन्होंने कहा अगर हर महिला स्वरोजगार के तहत अपना काम करती है तो उससे उसकी आय बढ़ेगी।इससे हर महिला आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार को चलाने में मददगार साबित होगी।उन्होंने कहा कि उन्हें शिक्षित करने के साथ स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित और प्रेरित किया जाए।इसके साथ ही उन्होंने संस्था में पूर्व में प्रशिक्षित कैंडिडेट जो स्वयं का व्यवसाय शुरू कर चुके हैं उनसे मुलाकात कर व्यवसाय चलाने में होने वाली कठिनाइयों के बारे में जाना तथा उनका समाधान बताया।उन्होंने उन कैंडिडेट्स को और मेहनत कर मार्केटिंग में विशेष ध्यान देने की बात कही।संस्था के निदेशक ए ए मिंज ने बताया कि कोई भी व्यवसाय छोटा या बड़ा नही होता है इसलिए किसी भी काम छोटा या बड़ा ना समझकर भविष्य निर्माण और आजीविका संवर्धन पर विशेष ध्यान दें।समापन कार्यक्रम में श्री अरुण सोनी जी के हाथों से सभी कैंडिडेट्स को प्रमाण पत्र वितरण किया गया,इस अवसर पर संकाय प्रमुख विकास कुमार सिन्हा, कार्यालय सहायक अम्बष्ट मिंज एवम निर्मला लकड़ा उपस्थित रहे।।