रायगढ़:- पिछले कुछ महीनो से शहर के कुछ लोगों के द्वारा धर्मांतरण करने के नाम पर लोगों के घरों में घुसकर अशांति फैलाने का कार्य किया जा रहा है, जिनके द्वारा मारपीट भी की जाती है और पुलिस को डराया धमकाया जाता है. सत्ताधारियों के सदस्यों के द्वारा इस तरह का कृत्य करने पर पुलिस भी पुलिस कार्रवाई करती है और मार खाने वाले को जेल भेज देती है. लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं से मसीही समाज के लोगों के मन में डर भय बैठ गया है. जिनके द्वारा स्वयं के घर में भी प्रार्थना करने में असुरक्षित समझने लगे हैं. बताएं अनुसार धर्मांतरण हिंदू लोगों के द्वारा ही करवाया जाता है. जिसमें मसीही समाज की कोई भूमिका नहीं रहती है ।
पुलिस की तरफ से किसी भी तरह का सहयोग नहीं मिलने पर मसीही समाज के सैकड़ो लोगों ने जुलूस की शक्ल में जिला कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को अपनी सुरक्षा हेतु ज्ञापन सोपा गया. मनुष्य किसी भी धर्म को मान सकता है यह उसका स्वयं का विचार होता है. बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के लोगों के द्वारा दबाव डालकर लोगों को डराना धमकाना चमकाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है.