जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आईबीएन ट्वेंटी फोर न्यूज़ के खबर का बड़ा असर के साथ मुहर लगी है ।
पूरा मामला आपको बता दें बगीचा विकासखंड के प्राथमिक एवम् माध्यमिक विद्यालय बलादर पाठ दिनांक 6 सितम्बर को समय से पूर्व यानी 12 बजे शिक्षकों के द्वारा स्कूल बंद कर घर निकल गए थे एवं बच्चे स्कूल प्रांगण में खेलते पाए गए थे जिस खबर को IBN24NEWS के द्वारा प्रमुखता के साथ मामले का खुलासा किया था जिसपर जिला प्रशासन ने संज्ञान में ले ने के साथ कार्यवाही करते हुए एक साथ पांचों शिक्षकों महावीर प्रसाद रात्रे, बिना रात्रे, लीबनूस किस्पोट्टा, विनोद कुमार सिंह, एवं आशा मिंज को दोषी सिद्ध करते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 10,4 के तहत आगामी एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से अवरुद्ध किया गया है तथा भविष्य के लिए सचेत किया जाता है कि उक्त कृत्य की पुनरावृति न हो अन्यथा कड़ी से कड़ी कठोर कार्रवाई की जावेगी ।
पूरा मामला समझने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://ibn24news.in/5593/ 12:00 बजे स्कूल बंद होने के मामले में प्रमुखता के साथ उजागर
https://ibn24news.in/5622/ विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा शो कॉज नोटिस जारी