रायगढ़:- कोतरा रोड थाना अंतर्गत जेएसपीएल पतरापाली के कोयला साईडिंग में पारादीप, ओड़िशा से पहुंची कोयले की रेक में अज्ञात पुरूष का शव मिलने की सूचना कोतरा रोड पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी गिरधारी साव बे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां कोयला साईडिंग में उपस्थित अशोक शर्मा तथा कंपनी के अन्य अधिकारियों से अज्ञात मृतक के संबंध में जानकारी लेने पर बताया कि 22 सितंबर 2022 को पारादीप, ओड़िशा से 59 बोगियों वाली ट्रेन में 54 बोगियों में कोयला लोड कर कंपनी को भेजा गया था जो 26 सितंबर 2022 के सुबह करीब 3.30 बजे ट्रिपलर यार्ड JSPL पतरापाली पहुंचकर खाली हो रहा था।
मृतक के पास से कोई पहचान पत्र प्राप्त नहीं हुआ जिससे उसकी शिनाख्त हो सके,शव को जिंदल हास्पीटल के फ्रीजर में रखवाया गया है, परिजनों का पता नहीं मिलने पर मृत्यु के कारणों का पता लगाने 3 दिनों बाद शव का पोस्ट मार्टम कराया जाएगा, घटना के संबंध में थाना कोतरारोड में मर्ग क्रमांक 59/2022 धारा 174 CrPC दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ।