जशपुरनगर:- जशपुर के युवा विधायक श्री विनय भगत आज से ही नही वे सुरु से ही ग्रामीणों के बीच नजर आते हैं और जब से विधायक बने तब से वो लगातार लोगों के हर दुख सुख में अपना अलग पहचान बनाई है। कम समय मे अलग छाप छोड़ने वाले जशपुर विधायक इन दिनों भेंट मुलाकात और जन चौपाल और विधायक जनदर्शन भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर हर रोज उनकी व्यस्तता रहती है। आज गरुवार को उन्होंने सन्ना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करडीह पहुंच कर ग्रामीणों के बीच जन चौपाल लगा कर उनकी हाल चाल पूछने लगे पहाड़ी कोरवाओं से भी उन्होंने उनकी ही भाषा मे बात करते नजर आए साथ ही उनके साथ धनु चियार को भी निशाना बनाया और खूब सराहा।
जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे विधायक विनय भगत का ग्रामीणों द्वारा ऐतिहासिक स्वागत जशपुरिहा अंदाज जशपुरिहा नृत्य और धनु चियार के माध्यम से किया गया। विधायक विनय भगत ने 8 नृत्य दलों को 10- 10 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान विधायक ने राशन कार्ड , वृद्धा पेंशन, बिजली ट्रांसफार्मर सीसी सड़क जैसे कई विकास कार्यों के आवेदन लेकर कहा जल्द ही इसका समाधान करेंगे। कई छोटी समस्याओं का तत्काल कार्यक्रम स्थल में ही समाधान करते नजर आए विधायक विनय भगत। पहाड़ी कोरवाओं ने कहा हम अंधेरे में थे आप हमें जगा भी दिए और आर्थिक सहायता कर सरकारी नौकरी दी हम सब आपके आभारी हैं। इतना सुनते ही जशपुर विधायक विनय भगत ने कहा मैं क्षेत्र और समाज के विकास के लिए राजनीति में आया हूँ मैं आपको आपका अधिकार दिलाने आया हूँ न कि आपके जात के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने मैं आपको जगाने का काम कर रहा हूँ तो बीजेपी वालों के पेट मे दर्द क्यों हो रहा है भाई मेरे तो समझ नई आ रहा है। उनको तो खुश होना चाहिए कि हमारे जशपुर के विशेष पिछड़ी जातियों को सरकारी नौकरी मिल रही है। खैर इन सब बातों से कोई फर्क नही पड़ने वाला हम सब मिलकर विकास का साथ देते हुए क्षेत्र को और आगे लेकर जाएंगे।