रायगढ़ जिले को जशपुर से जोड़ने में ये तीनों लाइनों अहम होंगी। रेलवे ने इन लाइनों के अनुमानित एलाइनमेंट के हिसाब से जमीनों के सर्किल रेट और नक्शे की जानकारी मांगी है। रेलवे ने रायगढ़ जिले के कुछ और क्षेत्रों को रेल कनेक्टिविटी देने की योजना बनाई है। धरमजयगढ़ और घरघोड़ा क्षेत्र से जशपुर तक तीन नई रेल लाइनें बिछाई जानी हैं।
एसईसीआर ने सरडेगा- गारे पेलमा (30 किमी), सरडेगा-लजकुरा (50 किमी) और सरडेगा-पत्थलगांव (128 किमी) के बीच नई बीजी लाइन बिछाने के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे शुरू कर दिया है। रेल लाइन बिछाने के लिए स्थल का अंतिम सर्वेक्षण किया जाना है। प्रोजेक्ट का इस्टीमेट तैयार करने के लिए संभावित एलाइनमेंट भी तय किया गया है। इसके आसपास के गांवों में भूमि के सर्किल रेट और राजस्व नक्शों की मांग की गई है
भू-माफिया सक्रिय, प्रोजेक्ट को नुकसान
पहले भी कोल ब्लॉक और रेल लाइन के भूअर्जन के पूर्व भूमाफियाओं ने टुकड़ों में जमीनों की खरीदी कर ली। इससे सरकार को भारी नुकसान हुआ है। कई मामलों में जांच भी चल रही है। अब इन तीनों लाइनों में भी ऐसा ही कारनामा करने की कोशिश की जा रही है। भूमाफिया सक्रिय हो चुके हैं। पटवारी भी नक्शे देखकर लोगों को जमीनें खरीदने-बेचने की सलाह दे रहे हैं।
रेलवे इसके आधार पर प्रस्तावित गांवों की भूमि अधिग्रहण में होने वाले व्यय की गणना करेगा। धरमजयगढ़, घरघोड़ा और लैलूंगा एसडीएम को 39 गांवों की सूची भेजी गई है। इन गांवों के आसपास से होकर रेल लाइन गुजरने का अनुमान कॉस्ट अधिक होने पर एलाइनमेंट बदल भी सकता है।

