बिलासपुर (छत्तीसगढ़) – प्रदेश में आदिवासियों के संस्कृति के प्रतीक, बहु प्रचलित उत्सव, प्रकृति के प्रति समर्पित लोक पर्व करमडार तिहार को भादों के एकादशी के दिन सोमवार को कंवर समाज बिलासपुर द्वारा हर्ष और उल्लास के साथ कंवर भवन उसलापुर-बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया।
देखें वीडियो:-
बता दें कि, उत्सव में बिलासपुर शहर , केंदा राज कोटा क्षेत्र एवं लवनराज मस्तूरी क्षेत्र से सामाजिक पदाधिकारी, अधिकारी- कर्मचारी, महिला- पुरुष, युवक- युवतियों एवं नन्हे- मुन्ने बच्चें सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए। समाज के परंपरा अनुसार आदिवासी रीति रिवाज से पुरखादेव प्रकृति शक्ति एवं करम डार का पूजा अर्चना किया गया।
फिलहाल, समाज के पुजारी द्वारा उपस्थित जन समूह को करम राजा के कहानी एवं महिमा की गाथा को सुनाया गया। समाज के युवतियों ने उपवास रहकर पूजा पाठ करके रात्रि जागरण एवं करमा नाचा में हिस्सा लिये। महिला- पुरुष, युवक- युवतियां सब मिलकर एक साथ मांदर के थाप में विशेष नृत्य करमा नाच किये ।जिसे करमा नृत्य कहा जाता हैं।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा