विकास कुमार यादव
राजपुर – विधानसभा सामरी के कांग्रेस प्रत्याशी विजय पैकरा नदी नाला पार करते हुए लोगो से जनसमर्थन मांग रहें हैं

इसी कड़ी में मरकाडांड से नरसिंहपुर की बीच पड़ने वाली महान नदी को पार कर नरसिंहपुर पहुंचकर अपनी बात रखी ज्ञात हों की मरकाडांड से नरसिंहपुर की बीच पड़ने वाली महान नदी में पुलिया निमार्ण की मांग को लेकर धरना प्रदार्शन करते हुए ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने की बात कही थीं पूर्व में ग्राम सुराज के दौरान डॉ रमन सिंह का हेलिकॉप्टर उतरा था जिसमें मुख्यमंत्री ने पुलिया निमार्ण की घोषणा की थी घोषणा के पंद्रह वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलिया निमार्ण नही होने से ग्रामीणों में रोष का वातावरण बना हुआ हैं विजय ने कहा की मौका मिला तो प्रमुख्यता में रहेगा पूलिया निर्माण नदी पार करने के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विजय पैकरा के साथ संजय जायसवाल मुकेश कश्यप पूरनचंद जायसवाल विकास गुप्ता व दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति थे!