जशपुर रायपुर:- छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार संहिता का दौर चल रहा है इसी कड़ी में विशेष सचिव सह आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के द्वारा विगत चार दिवसों में समस्त उड़ान दस्तों दल तथा जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर नशीली पदार्थ बिक्री अथवा बनाने वालों को पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिस पर अधिकारियों ने समस्त अन्य सीमाओं से लगे उड़ीसा महाराष्ट्र के जांच चौकिया में अब तक 3 करोड़ 11 लाख 83 हजार 223 रु की नशीली पदार्थ जप्त की गई है ।
