जशपुरनगर :- जशपुर जिले में विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का
आयोजन 25 से 30 नवम्बर 2024 तक जिले के समस्त विकासखण्डों में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के प्रतिभागियों को भाग लेने की पात्रता है।
खेल विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार युवा उत्सव में सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोकगीत, व्यक्तिगत लोकनृत्य, व्यक्तिगत लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, वक्तृत्व कला-तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद, जिला एवं राज्य स्तर के रॉक बैंड को प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। विकासखण्ड स्तर से विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 11 दिसंबर 2024 को सम्मिलित होंगें।