जशपुरनगर :- जशपुर जिले में विकासखण्ड स्तरीय महिला खेलकूद 2024-25 का आयोजन 25 से 30 नवम्बर 2024 तक जिले के समस्त विकासखण्डों में आयोजित किया जा रहा है। उक्त महिला खेलकूद में 09-18 वर्ष एवं 18 से ऊपर 35 वर्ष तक की महिला खिलाड़ियों को भाग लेने की पात्रता है।
खेल विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार महिला खेल में एथलेटिक्स-100 मी., 400 मी. दौड़, तवा फेंक, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन, व्हालीबॉल, कुश्ती, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, रस्साकसी खेलों को शामिल किया गया है। विकासखण्ड स्तर से विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन 06 एवं 07 दिवम्बर 2024 में सम्मिलित होंगें।