जिले में ईंट से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार बुजुर्ग को अचानक कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है ।
पूरा मामला अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के टप्पल बाजना रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त सामने आया है जबकि ईटों से भरे ओवरलोडिंग ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को तेज रफ्तार के साथ जोरदार टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली के टायरों तले कुचल दिया।
ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पहियों तले कुचलकर बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को अपनी गिरफ्त में लेकर थाने ले गई। तो वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई में जुट गई है।