महादेवघाट रोड में स्थित शिवोम विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल जिसकी बढ़ती चर्चा के साथ आज फिर लोगो में जागरूकता लाने के लिए स्वच्छता रैली और यातायात के नियमो का निकला अदभुत प्रदर्शन अलग अलग जगहों पर जैसे जयस्तंभ चौक चंगोराभाठा, गोल चौक, सुंदर नगर, डी मार्ट, मरीन ड्राइव तेलीबांधा , लाखे नगर ,बूढ़ा तालाब, भटागांव ऐसे 10 जगहों पर दिखाए स्वच्छता और यातायात के नियमो का नुक्कड़ नाटक ,

जिससे लोग भीड़ के साथ देख कर नियमो का पालन करने के लिए संकल्प लिए । यह नियम बताते हुए शिवोम विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल ने लोगो को संदेश दिए।शिवोम परिवार इसी तरह हर कार्यक्रम में लोगो को जागरूकता पैदा करने के सदा तत्पर रहते है जिससे हर कार्यक्रम निश्चित रूप से सफल बनाने के लिए शिवोम परिवार हमेशा आगे रहा है और रहने का संदेश दे रहे है ।