छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत कोकियाखार-झिमकी में एकता महिला मंच के संगठन के बहनों और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा एक दिवसीय संगठन बैठक रखी गयी और 02 अक्टूबर सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनायी गयी ,बापू की छायाचित्र पर श्री फल अगरबत्ती के साथ माल्यार्पण किया गया।और एकता महिला मंच की कार्यकर्ता मनकुंवेर पैंकरा द्वारा ब्लॉक पत्थलगांव क्षेत्र के 06 पंचायत कोकियाखार ,झिमकी, खुंटापानी महेशपुर, राजाआमा, बुलडेगा जिसमें 10 गांव शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, एकता परिषद की कार्यकर्ता द्वारा संगठन की बहनों को प्रेरित करते हुए अपने कार्यक्षेत्र में महिला जागरूकता अभियान को व्यापक रूप देते हुए महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। 11 सितंबर आचार्य बाबा विनोबा भावे जी की जयंती से एकता महिला मंच की कार्यकर्ता ने संगठन की महिलाओं को शांति और न्याय एवं महिला भूमि अधिकार के तहत वंचित आदिवासी समुदाय के लोगों को सरकारी योजना का लाभ, आर्थिक कुप्रभावों से पीड़ित महिलाएं को जागरूक के माध्यम से विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया।
बता दें कि, अपने कार्यक्षेत्र में महिला जागरूकता अभियान को व्यापक रूप देते हुए शिक्षा ,दहेज, शराब बंदी, और महिला भूमि हकदारी के लिए 11 सितंबर आचार्य विनोबा भावे जयंती से लेकर 02 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती, अहिंसा दिवस तक लगातार 10 गांवों में महिला लीडर्स की भागीदारी बढ़ाने एवं उनकी ग्रामीण समस्याओं के समाधान हेतु अधूरी कार्यवाही को पूरा कराने के लिए महिला संगठन को और मजबूती मिल सके और ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जनसभा करके सरकारी दफ्तरों में जाकर दावा पत्र बनाकर ज्ञापन देने की बात कही गई ।

इसी कड़ी में, 21/09/2023 को कोकियाखार सरपंच, सचिव एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा महिलाओं का सहानुभूति हौसला अफजाई करते हुए ‘शराब मुक्त हो गांव-देश हमारा’और कई अच्छी पहल एवं अच्छे कार्यों के लिए महिलाओं को प्रेरित किया गया और उनका भरपूर हौसला बढ़ाने की प्रयास किया गया।

फिलहाल, इस एक दिवसीय बैठक पर एकता महिला मंच की संगठन कोकियाखार की अध्यक्ष राजकुमारी बंजारा ,सचिव दिलमती पैंकरा, कोषाध्यक्ष रेशमा पैंकरा, वार्ड सक्रिय महिला शिमला पैंकरा,दीपिका पैंकरा, गीता पैंकरा, सविता पैंकरा, लक्ष्मी बाई ,राजकुमारी,कौशल्या पैंकरा, परमिला पैंकरा, आरती पैंकरा, बलमती पैंकरा, मीना बाई, सरोज बाई चौहान, पार्वती पैंकरा, कौशल्या यादव, कमलेशवरी चौहान, अहिल्या चौहान, पदमनी चौहान, मानिता बाई, निर्मला पैंकरा, असमनीबाई, शशिकला पैंकरा, सोनिया चौहान, मंगला चौहान मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक,02/10/2023 को झिमकी पंचायत के सरपंच राजकुमारी पैंकरा,और उपसरपंच जगतराम यादव जी ने महिलाओं का सहानुभूति हौसला बढ़ाते हुए शराब के विषय में चर्चा किये की हम अपने पंचायत को शराब मुक्त गांव कैसे बनाये , और जगतराम जी ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित होने की जरूरत है ,अच्छे शब्दों का प्रयोग कर के महिलाओं को अपने शब्दों में बताने का प्रयास किये।

इस प्रकार संगठन झिमकी की अध्यक्ष टीकेश्वरी पैंकरा, उपाध्यक्ष खेमाश्वरी चौहान,उतरा यादव, कमलेश्वरी यादव, चंद्रकला, पुष्पा, संतोषी, बसंती लिलावती, सिया बाई,परमिला खुलनी, गुरबारी, सुलोचना, गंगावती, कुन्ती यादव, कुसोमति पैंकरा, वृन्दावती पैंकरा, दीपकुमारी पैंकरा तथा पंचायत के जन प्रतिनिधि सचिव लालचन्द पैंकरा, सुरेशकुमार पैंकरा, गुरोराम राउत,संतोष कुमार, उत्तमप्रसाद, पवन कुमार यादव, राजनाथ,सुखदेव सिंह, विद्याधर यादव ,शंकर यादव, वृन्दावन, जयसिंह, संदीप कुमार, खुंटापानी उपस्वास्थ्य केन्द्र के खेमसागर यादव उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा