Big Breaking Jashpur: टावर के सबसे अंतिम छोर में चढ़ी महिला " पुलिस मौके पर मौजूद..... पढ़िए पूरी खबर 

Big Breaking Jashpur: टावर के सबसे अंतिम छोर में चढ़ी महिला " पुलिस मौके पर मौजूद..... पढ़िए पूरी खबर 

जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक विक्षिप्त रूप की महिला सन्ना के जिओ टावर के सबसे ऊपर अंतिम छोर में चढ़ गई है जिससे क्षेत्र में हड़कंप गया है उसे उतारने का प्रयास किया जा रहा है पुलिस की टीम भी मौका पहुंचकर समझाने का प्रयास कर रही है

अब तक महिला की स्पर्श जानकारी नहीं मिली है यह वही महिला है जो इस दिन पूर्व वन विभाग कैंपस के अंदर स्थित मंदिर से मूर्ति चोरी कर शौचालय में रखी थी जिसे आज बरामद किया गया है अब महिला टावर को उपर चढकर हंगामा मचा रही है