यूडी मिंज ने संभाली कांग्रेस की कमान जशपुर में बदलेगी संगठन की रफ्तार

यूडी मिंज ने संभाली कांग्रेस की कमान जशपुर में बदलेगी संगठन की रफ्तार

जशपुरनगर

कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष यूडी मिंज ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर दिया. जिला कांग्रेस कार्यालय में हुए समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया

निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने सम्मानपूर्वक दायित्व हस्तांतरित किया और मिंज को शुभकामनाएं दीं

यूडी मिंज ने अपने संबोधन में कहा

जशपुर की जनता बदलाव चाहती है

कांग्रेस उस बदलाव की ताकत बनेगी. पार्टी हाईकमान और संगठन ने जो विश्वास जताया है उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा किया जाएगा

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि जनता की हर समस्या को प्राथमिकता देते हुए जमीनी स्तर पर सक्रिय रहना होगा

मंच से वरिष्ठ नेता और पत्थलगांव के पूर्व विधायक रामपुकार सिंह ने उम्मीद जताई कि यूडी मिंज के नेतृत्व में कांग्रेस और अधिक मजबूत हो जाएगी. पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे और जिले में संगठन विस्तार के लिए संयुक्त प्रयास पर जोर दिया

पहले ही दिन जनता के मुद्दों पर आक्रामक रुख कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पदभार ग्रहण के तुरंत बाद यूडी मिंज के नेतृत्व में कांग्रेसजनों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर कार्यालय पहुंचा. उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर जिले की प्रमुख समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही की मांग की

ज्ञापन में जर्जर सड़कें, शिक्षा व्यवस्था की गिरती गुणवत्ता, स्वास्थ्य सेवाओं की बदतर हालत,ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी जैसे मुद्दों को केंद्र में रखा गया

पूर्व मंत्री रामपुकार सिंह ने कहा

जशपुर की आवाज अब दबने वाली नहीं है कांग्रेस जनता के बीच खड़ी है और समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा

जिलाध्यक्ष यूडी मिंज ने स्पष्ट संदेश दिया कि कांग्रेस केवल राजनीति के लिए नहीं है,जशपुर के प्रत्येक नागरिक के अधिकार और सम्मान के लिए संघर्ष करेगी

— — — — — — —