मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की जारी हुआ रिजल्ट" किसान की बेटी बनी जनपद CEO.... जानिए सफलता की कहानी,

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की जारी हुआ रिजल्ट" किसान की बेटी बनी जनपद CEO.... जानिए सफलता की कहानी,

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा रिजल्ट 2022 का शनिवार को जारी किया जिसमे गंजबासौदा तहसील ग्राम करैया जागीर के निवासी श्री विनोद राय की पुत्री सुश्री शिवानी राय का चयन पद जनपद सीईओ के पर हुआ है। खास बात यह है कि शिवानी अपने गाँव में, पहली बेटी है जिनका सरकारी नौकरी मे चयन हुआ। सामान्य कृषक परिवार से आने वाली शिवानी ने और 2023 में पटवारी के पद पर अब जनपद CEO के पद पर चयनित होकर अपने माता-पिता सहित पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। शिवानी ने अपनी लगन सिह का और मेहनत से कर दिया कि मेहनत कोई तोड़ नहीं है।