भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की पुत्री ऋचा कौशिक की सड़क हादसे में मौत.... पढ़िए पूरी खबर

भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की पुत्री ऋचा कौशिक की सड़क हादसे में मौत.... पढ़िए पूरी खबर

दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर होली की खुशियों के बीच दुर्ग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है भिलाई भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की पुत्री ऋचा कौशिक जिनकी उम्र 22 वर्ष थी 14मार्च होली के दिन सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई, ऋचा कौशिक को उपचार के लिए रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर ले जाया गया, लेकिन सर पर आई गंभीर चोट की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया , गहरी चोट की वजह से ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके बाद काफी प्रयास के बाद भी ऋचा ने अपनी अंतिम सांसे ली और दम तोड़ दिया।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 14 मार्च दोपहर की बताई जा रही है जब ऋचा कौशिक अपने दोस्तों के साथ राजनादगांव बायपास रोड पर ढाबे में भोजन करने जा रही थी तभी दुर्ग बायपास रोड पर उनकी लाल रंग की स्कोडा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई कार में सवार गंभीर लोगों को दुर्ग बायपास स्थित आरोग्यं अस्पताल ले जाया गया वहीं रिचा की हालत काफी गंभीर थी उन्हें तुरंत रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर रिफर किया गया था। बता दे की जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की एक पुत्र और एक पुत्री थी।