Breaking Janjgir Champa: हत्या करने के नियत से प्राण घातक हमला करने वाला  आरोपी को चंद घंटे में किया गिरफ्तार थाना मुलमुला पुलिस की त्वरित कार्यवाही

Breaking Janjgir Champa: हत्या करने के नियत से प्राण घातक हमला करने वाला  आरोपी को चंद घंटे में किया गिरफ्तार थाना मुलमुला पुलिस की त्वरित कार्यवाही

रूपेश कश्यप संभाग ब्यूरो चीफ✍️✍️✍️
⏺️ आरोपी को झगड़ा विवाद मत करना समझाने की बात को रंजिश रखते हुए आहत को बांस की डंडा से किया गया प्राण घातक हमला

⏺️ आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बांस का डंडा भी किया गया है बरामद

⏺️आरोपी ओमप्रकाश भैना उम्र 27 वर्ष ग्राम कोसा थाना मुलमुला

⏺️ आरोपी के विरूद्ध धारा  109 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

⏩ मामले का विवरण इस प्रकार है कि आरोपी ओमप्रकाश भैना द्वारा दिनांक 28.06.2025 को गांव के डोलो यादव नामक युवक को मारपीट किया था जिसको आहत किशोर साहू द्वारा आरोपी को मारपीट नही करने के संबध में समझाया था उसी बात को रंजिश रखते हुए आरोपी द्वारा दिनांक 29.06.25 को सुबह किशोर साहू को बांस की डंण्डा से हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला कर चोंट पहुचाया है, जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना मुलमुला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 

⏩ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय IPS* के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP प्रदीप कुमार सोरी मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मुलमुला पारस पटेल द्वारा आरोपी ओमप्रकाश भैना निवासी ग्राम कोसा को तत्काल पकड़ा जिसको हिरासत से लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा चुका है।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे  उप निरी. पारस पटेल थाना प्रभारी मुलमुला, सउनि फूलेश्वर सिंह सिदार, प्रमोद महार प्र.आर. बलबीर सिंह, आरक्षक राजेन्द्र राठौर, हेमंत खरे, ओमप्रकाश डहरिया जितेन्द्र कुर्रे, यशवंत कश्यप, मनभावन पटेल का सराहनीय योगदान रहा।