जर्मनी ने 4 मस्जिदों को सील किया, इस्लामिक चरमपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने वाली संस्था इस्लामिक सेंटर हैम्बर्ग को भी किया बैन
जर्मनी ने 4 मस्जिदों को सील किया, इस्लामिक चरमपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने वाली संस्था इस्लामिक सेंटर हैम्बर्ग को भी किया बैन
Germany Sealed 4 Mosque: जर्मनी ने 4 मस्जिदों को सील कर दिया है। साथ ही इस्लामिक (islamic) चरमपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने वाली संस्था इस्लामिक सेंटर हैम्बर्ग (Islamic Centre of Hamburg) पर बैन लगा दिया है। जर्मनी ने इस संस्था के 53 ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद 4 मस्जिदों में ताला लगा दिया। बैन लगने वाले मस्जिदों की लिस्ट में जर्मनी की हैम्बर्ग (Hamburg) की सबसे प्रसिद्ध नीली मस्जिद (Blue Mosque) भी शामिल है।
वहीं जर्मनी में मस्जिदों को सील करने का मुद्दा अब पाकिस्तान में भी उठने लगा है। पाकिस्तान के मौलानाओं ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के मौलाना ने हुक्मरानों को निशाने पर लिया है।
पाकिस्तान के मौलाना क्या कहना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान के एक मौलाना ने कहा कि वास्तव में जो मीडिया में दिखता है, वह उतना सच नहीं होता। खबर के पीछे कोई और भी बात छिपी रहती है। इस पर सोहैब ने कहा कि जर्मनी ने कहा है कि जिन मस्जिदों को उन्होंने सील किया है, वहां से देश विरोधी काम हो रहे थे।
मौलाना ने गैर मुसलमानों पर साजिश का लगाया आरोप
इसपर मौलाना ने कहा कि एक दिन ऐसा जरूर आएगा, जब पूरी दुनिया में इस्लामिक शासन होगा। जिन लोगों को इस बात का डर है कि कहीं उनके बच्चे इस्लाम से प्रभावित होकर मुसलमान न बन जाएं, इसी डर से लोग इस्लाम के खिलाफ साजिश रचते रहते हैं।
इसपर सोहैब ने पास में मौजूद लोगों से सवाल किया कि क्या पाकिस्तान या दुनिया के मुसलमान ऐसा कुछ कर रहे हैं, जिसको देखकर दूसरे धर्म के लोग इस्लाम कबूल कर लेंगे ? ज्यादातर लोगों ने इसका जवाब न में ही दिया।
Germany Sealed 4 Mosque: जर्मनी ने 4 मस्जिदों को सील कर दिया है। साथ ही इस्लामिक (islamic) चरमपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने वाली संस्था इस्लामिक सेंटर हैम्बर्ग (Islamic Centre of Hamburg) पर बैन लगा दिया है। जर्मनी ने इस संस्था के 53 ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद 4 मस्जिदों में ताला लगा दिया। बैन लगने वाले मस्जिदों की लिस्ट में जर्मनी की हैम्बर्ग (Hamburg) की सबसे प्रसिद्ध नीली मस्जिद (Blue Mosque) भी शामिल है।
वहीं जर्मनी में मस्जिदों को सील करने का मुद्दा अब पाकिस्तान में भी उठने लगा है। पाकिस्तान के मौलानाओं ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के मौलाना ने हुक्मरानों को निशाने पर लिया है।
पाकिस्तान के मौलाना क्या कहना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान के एक मौलाना ने कहा कि वास्तव में जो मीडिया में दिखता है, वह उतना सच नहीं होता। खबर के पीछे कोई और भी बात छिपी रहती है। इस पर सोहैब ने कहा कि जर्मनी ने कहा है कि जिन मस्जिदों को उन्होंने सील किया है, वहां से देश विरोधी काम हो रहे थे।
मौलाना ने गैर मुसलमानों पर साजिश का लगाया आरोप
इसपर मौलाना ने कहा कि एक दिन ऐसा जरूर आएगा, जब पूरी दुनिया में इस्लामिक शासन होगा। जिन लोगों को इस बात का डर है कि कहीं उनके बच्चे इस्लाम से प्रभावित होकर मुसलमान न बन जाएं, इसी डर से लोग इस्लाम के खिलाफ साजिश रचते रहते हैं।
इसपर सोहैब ने पास में मौजूद लोगों से सवाल किया कि क्या पाकिस्तान या दुनिया के मुसलमान ऐसा कुछ कर रहे हैं, जिसको देखकर दूसरे धर्म के लोग इस्लाम कबूल कर लेंगे ? ज्यादातर लोगों ने इसका जवाब न में ही दिया।