निर्माणाधीन जनमन आवास की छत भरभरा कर गिरी:मलबे में दबा मजदूर, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

श्योपुर जिले के रानीपुरा गांव में निर्माणाधीन जनमन आवास की डाली गई छत रविवार की शाम मजदूर के ऊपर भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबकर गंभीर घायल हुए मजदूर को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक श्योपुर जिले के सेसईपुरा थाना क्षेत्र के रानीपुरा गांव में बन रहे जनमन आवास में कपेला गांव के संता जाटव ने ठेका लेकर छत डालने के लिए सेटिंग लगाई थी। छत ढलने के बाद सेटिंग की एक बल्ली टूट गई थी, जिससे छत का मलबा गिरने से संता जाटव मलबे में दब गया। बाद में उसे बाहर निकाला गया। घायल मजदूर को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

निर्माणाधीन जनमन आवास की छत भरभरा कर गिरी:मलबे में दबा मजदूर, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती
श्योपुर जिले के रानीपुरा गांव में निर्माणाधीन जनमन आवास की डाली गई छत रविवार की शाम मजदूर के ऊपर भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबकर गंभीर घायल हुए मजदूर को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक श्योपुर जिले के सेसईपुरा थाना क्षेत्र के रानीपुरा गांव में बन रहे जनमन आवास में कपेला गांव के संता जाटव ने ठेका लेकर छत डालने के लिए सेटिंग लगाई थी। छत ढलने के बाद सेटिंग की एक बल्ली टूट गई थी, जिससे छत का मलबा गिरने से संता जाटव मलबे में दब गया। बाद में उसे बाहर निकाला गया। घायल मजदूर को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।