दतिया में चोरों के हौसले बुलंद:किराना दुकान में आधी रात को चोरी की कोशिश
दतिया में चोरों के हौसले बुलंद:किराना दुकान में आधी रात को चोरी की कोशिश
दतिया के बीचों-बीच एक किराना की दुकान में शुक्रवार-शनिवार की रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। इस दौरान चोर दुकान की शटर तोड़ मौके से भाग गए। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। किला चौक, गोविंद बजार में स्थित नेहा किराना स्टोर पर शुक्रवार रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। इस दौरान दुकान का ताला तोड़ दिया। लेकिन चोरी नहीं कर पाए। सुबह दुकानदार पहुंचा तो दुकान के बाहर ताले टूटे और शटर थोड़ी ऊपर की ओर उठी हुई थी। दुकानदार ने अंदर देखा तो कोई भी माल चोरी नहीं हुआ तब जाकर राहत की सांस ली। मामले की सूचना पर पुलिस भी आई और जानकारी ली। पुलिस ने संभावना जताई की संभवत रात को गश्त के दौरान निकली पुलिस या फिर किसी व्यक्ति के आने के डर के कारण चोर मौके पर से भाग गए। दुकानदार संजय सहवानी ने बताया कि दुकान में करीब 7 से 8 लाख रुपए का माल भरा हुआ था। मामले में गौर करने लायक यह है कि किला चौक से सब्जी मंडी तक शहर शहर का मुख्य बाजार है। यही बीच मे गोविंद बजार पड़ता है। ऐसे में रात को यहां पर पुलिस गश्त भी रहती है। इसके बावजूद भी चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने से पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लग गए।
दतिया के बीचों-बीच एक किराना की दुकान में शुक्रवार-शनिवार की रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। इस दौरान चोर दुकान की शटर तोड़ मौके से भाग गए। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। किला चौक, गोविंद बजार में स्थित नेहा किराना स्टोर पर शुक्रवार रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। इस दौरान दुकान का ताला तोड़ दिया। लेकिन चोरी नहीं कर पाए। सुबह दुकानदार पहुंचा तो दुकान के बाहर ताले टूटे और शटर थोड़ी ऊपर की ओर उठी हुई थी। दुकानदार ने अंदर देखा तो कोई भी माल चोरी नहीं हुआ तब जाकर राहत की सांस ली। मामले की सूचना पर पुलिस भी आई और जानकारी ली। पुलिस ने संभावना जताई की संभवत रात को गश्त के दौरान निकली पुलिस या फिर किसी व्यक्ति के आने के डर के कारण चोर मौके पर से भाग गए। दुकानदार संजय सहवानी ने बताया कि दुकान में करीब 7 से 8 लाख रुपए का माल भरा हुआ था। मामले में गौर करने लायक यह है कि किला चौक से सब्जी मंडी तक शहर शहर का मुख्य बाजार है। यही बीच मे गोविंद बजार पड़ता है। ऐसे में रात को यहां पर पुलिस गश्त भी रहती है। इसके बावजूद भी चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने से पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लग गए।