खबर का असर: गुम मूर्ति की हुई बरामदगी " सन्ना पुलिस की पहल पर यहां, इस हालात मिला मूर्ति, आरोपी भी ऐसा की.... पढ़िए पूरी खबर 

खबर का असर: गुम मूर्ति की हुई बरामदगी " सन्ना पुलिस की पहल पर यहां, इस हालात मिला मूर्ति, आरोपी भी ऐसा की.... पढ़िए पूरी खबर 

जशपुर  सन्ना:- एक बार फिर आईबीएन ट्वेंटी फोर न्यूज की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है, सन्ना थाना क्षेत्र के वन विभाग कैंपस के अंदर शिव मंदिर से गुम मूर्ति को अंततः पुलिस ने ढूंढ निकाला है 

जिसके बाद राधा कृष्ण जी की को पुलिस अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है।

यहां पढ़ें खबर 

https://ibn24news.in/theft-of-3-shivlingas-along-with-radha-krishna-idol-from-shiv-temple-in-sanna-nari-shakti-reached-the-police-station

मूर्ति के ढूंढने में सन्ना पुलिस दिन रात एक कर दी थी चूंकि यह सनातन धर्म और आस्था का मामला था अंततः पुलिस ने मूर्ति को आंगनबाड़ी केंद्र मांझा टोली के बगल शौचालय से बरामद किया है । 

मूर्ति को एक विक्षिप्त महिला वहां से उठाकर आंगनबाड़ी केंद्र के शौचालय में ले गई थी, जानकारी लगते ही सन्ना पुलिस मौके पर पहुंचकर कब्जे में ले लिया है ।