जशपुर: मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आस्ता में बिहान की दीदियों ने निकाली जागरूकता रैली
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार और जाबो कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। और मतदाताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली, मानव श्रृंखला, रंगोली और मेहंदी लगाकर मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही दीवार लेखन व डोर टू डोर जाकर मतदान करने का संदेश दिया गया। इसी कड़ी में आज मनोरा विकासखण्ड के आस्ता में गगन महिला क्लस्टर के बिहान की दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल गया और लोगों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।