ग्राम पंचायत पचीरा में हुआ सूर्य बाबा धाम का निर्माण....
आज ग्राम पंचायत पचीरा में शिवरिया बाबा का नया निर्माण पूजा याचना कर किया गया जिसमें हमारे गांव के सभी सभी ग्रामवासी के सहयोग से विधि विधान से बैग के हाथों पूजा पाठ कर इस जगह पर दुर्घटना को रोकने के लिए न्यू निर्माण सूर्य बाबा का धाम बनाया गया है जिसमें इस क्षेत्र में भक्ति भाव का माहौल है महा भंडारा का आयोजन भी किया गया एवं रामायण मंडली के साथ पूजा अर्चना कर बाबा को मनाया गया जिसमें हमारे ग्राम पंचायत पचीरा के बैग,जय सिंह के द्वारा विधि विधान पूजा किया गया जिसमें हमारे ग्राम के वरिष्ठ नागरिक भूतपूर्व सरपंच जीतराम अरुण राजवाड़े फूलचंद राजवाड़े जितवाहन राजवाड़े मन्नू कुर्रे संतोष कुर्रे मनोज सोनवानी बालमुकुंद सोनवानी संजय कुर्रे राए मंगल राजवाड़े छत्रपाल किंडो लाल बहादुर यादव नरेंद्र सोनवानी सुरेंद्र कुर्रे एवं समस्त ग्रामवासी का सहयोगरहा