जशपुर: ग्राम पंचायत हर्राडीपा में गणतंत्र दिवस समारोह हेतु ध्वजारोहण करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों की सूची जारी ,26 जनवरी 2026 को विभिन्न विद्यालयों व शासकीय संस्थानों में पंचायत प्रतिनिधि करेंगे ध्वजारोहण
जशपुर 25 जनवरी 2026 /गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के अवसर पर ग्राम पंचायत हर्राडीपा, जनपद पंचायत बगीचा, जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) अंतर्गत आयोजित होने वाले शासकीय कार्यक्रमों के लिए ध्वजारोहण करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों की सूची जारी कर दी गई है।
पंचायत द्वारा जारी सूची के अनुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न शासकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवन एवं स्वास्थ्य केंद्रों में पंचायत प्रतिनिधि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय हाई स्कूल हर्राडीपा में बीडीसी श्री राकेश गुप्ता एवं सह-उपसरपंच श्री संजय कुमार नाग द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा, वहीं पंचायत भवन हर्राडीपा में सरपंच श्रीमती संगीता देवी सिंह ध्वजारोहण करेंगी।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक शालाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पंच प्रतिनिधियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसमें श्रीमती लक्ष्मीनिया यादव, श्री वासुदेव सोनवानी, श्रीमती बिमला पैकरा, श्री प्रदीप नाग, श्रीमती बर्धइन सोनवानी, श्री दिनेश्वर यादव, श्रीमती मीना भगत, श्रीमती आलो भगत, श्री नतन राम नाग, श्री प्रताप राम नाग, श्रीमती सरीफा यादव, श्रीमती निरकली यादव एवं श्रीमती सावित्री बनवारी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं।
ग्राम पंचायत सचिवालय द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय रूप से संपन्न कराने में सहयोग करें।
---