ससुराल गए युवक की कार पिलुआ डेम में बही:रपटे के ऊपर से बह रहा था पानी, चालक ने जैसे ही कार निकाली डैम में चली गई, एक किलोमीटर तक बही
ससुराल गए युवक की कार पिलुआ डेम में बही:रपटे के ऊपर से बह रहा था पानी, चालक ने जैसे ही कार निकाली डैम में चली गई, एक किलोमीटर तक बही
मुरैना के पिलुआ डेम में एक कार गिर गई। हादसा उस समय घटा जब कार चालक रपटे के ऊपर से कार को निकाल रहा था। रपटे पर आसन नदी का पानी बह रहा था। जैसे ही उसने कार निकाली कार डेम में चली गई। पानी का बहाव तेज था। कार लगभग एक किलोमीटर तक पानी में बही तथा बाद में डांग का पुरा गांव में जब लोगों ने कार को पानी में बहते देखा तो उन्होंने कार को ट्रेक्टर की मदद से खींचा और चालक को बाहर निकाला। चालक कार में ही बंद था। पानी के तेज बहाव में कार के गेट नहीं खुल सके। कार चालक अपनी ससुराल गया था, लौटते समय हादसा घट गया। इस घटना में चालक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल मुरैना लाया गया जहां से डाक्टरों ने ग्वालियर रैफर कर दिया। घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे के लगभग की है। बता दें, कि दीपू पुत्र पप्पू गुर्जर, निवासी जींगनी गांव, उम्र 28 साल शुक्रवार की सुबह मोरछट का सामान लेने के लिए अपने गांव जींगनी से अपनी ससुराल नाऊका पुरा पिलुआ गांव के पास गया था। ससुराल में लगभग एक घंटा रुकने के बाद वह मोरछट का सामान लेने के बाद वापस अपने गांव जींगनी आ रहा था। जैसे ही वह पिलुआ डेम पर पहुंचा तो पिलुआ डेम के रपटे के उपर से पानी बह रहा था। यह पानी परीक्षा गांव के लिए जाता है। उसने रपटे के ऊपर से जैसे ही अपनी क्रेटा कार निकाली कार रपट गई तथा पानी में गिर गई। पानी का बहाव तेज था। उसे गेट खोलकर निकलने की मौका नहीं मिला तथा कार लगभग एक किलोमीटर तक पानी में बहती चली गई। जैसे ही उसकी क्रेटा कार जिसका नंबर-MP68 C8887 था उसे डांग के पुरा गांव के लोगों ने नदी के किनारे बहते देखा तो उन्होंने तुरंत उसे रोकने की कोशिश की। यह नदी डांग का पुरा गांव के नीचे की तरफ बहती है। गांव के सभी लोग एकत्रित हो गए तथा उन्होंने कार को ट्रेक्टर की मदद से बाहर निकाला। अन्दर चालक दीपू गुर्जर को भी बाहर निकाला। उसकी हालत गंभीर है तथा उसके पेट में पानी भर गया है। में उसे आसन नदी के किनारे पर लोगों ने निकाला। डांग के पुरा के नीचे, परीक्षा गांव के लिए आसन नदी का पानी जाता है। थाना नूराबाद तथा मुरैना विधानसभा में आता है पिलुआ डैम पिलुआ डैम मुरैना विधानसभा में आता है लेकिन थाना नूराबाद लगता है। यह मुरैना के नेशनल हाईवे क्रमांक-44 पर मौजूद टेकरी गांव से 13 किलोमीटर दूर है। रास्ते में बिछौला गांव पड़ता है। गनीमत यह रही कि कार में और कोई नहीं बैठा था वरना बड़ी दुर्घटना घट जाती।
मुरैना के पिलुआ डेम में एक कार गिर गई। हादसा उस समय घटा जब कार चालक रपटे के ऊपर से कार को निकाल रहा था। रपटे पर आसन नदी का पानी बह रहा था। जैसे ही उसने कार निकाली कार डेम में चली गई। पानी का बहाव तेज था। कार लगभग एक किलोमीटर तक पानी में बही तथा बाद में डांग का पुरा गांव में जब लोगों ने कार को पानी में बहते देखा तो उन्होंने कार को ट्रेक्टर की मदद से खींचा और चालक को बाहर निकाला। चालक कार में ही बंद था। पानी के तेज बहाव में कार के गेट नहीं खुल सके। कार चालक अपनी ससुराल गया था, लौटते समय हादसा घट गया। इस घटना में चालक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल मुरैना लाया गया जहां से डाक्टरों ने ग्वालियर रैफर कर दिया। घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे के लगभग की है। बता दें, कि दीपू पुत्र पप्पू गुर्जर, निवासी जींगनी गांव, उम्र 28 साल शुक्रवार की सुबह मोरछट का सामान लेने के लिए अपने गांव जींगनी से अपनी ससुराल नाऊका पुरा पिलुआ गांव के पास गया था। ससुराल में लगभग एक घंटा रुकने के बाद वह मोरछट का सामान लेने के बाद वापस अपने गांव जींगनी आ रहा था। जैसे ही वह पिलुआ डेम पर पहुंचा तो पिलुआ डेम के रपटे के उपर से पानी बह रहा था। यह पानी परीक्षा गांव के लिए जाता है। उसने रपटे के ऊपर से जैसे ही अपनी क्रेटा कार निकाली कार रपट गई तथा पानी में गिर गई। पानी का बहाव तेज था। उसे गेट खोलकर निकलने की मौका नहीं मिला तथा कार लगभग एक किलोमीटर तक पानी में बहती चली गई। जैसे ही उसकी क्रेटा कार जिसका नंबर-MP68 C8887 था उसे डांग के पुरा गांव के लोगों ने नदी के किनारे बहते देखा तो उन्होंने तुरंत उसे रोकने की कोशिश की। यह नदी डांग का पुरा गांव के नीचे की तरफ बहती है। गांव के सभी लोग एकत्रित हो गए तथा उन्होंने कार को ट्रेक्टर की मदद से बाहर निकाला। अन्दर चालक दीपू गुर्जर को भी बाहर निकाला। उसकी हालत गंभीर है तथा उसके पेट में पानी भर गया है। में उसे आसन नदी के किनारे पर लोगों ने निकाला। डांग के पुरा के नीचे, परीक्षा गांव के लिए आसन नदी का पानी जाता है। थाना नूराबाद तथा मुरैना विधानसभा में आता है पिलुआ डैम पिलुआ डैम मुरैना विधानसभा में आता है लेकिन थाना नूराबाद लगता है। यह मुरैना के नेशनल हाईवे क्रमांक-44 पर मौजूद टेकरी गांव से 13 किलोमीटर दूर है। रास्ते में बिछौला गांव पड़ता है। गनीमत यह रही कि कार में और कोई नहीं बैठा था वरना बड़ी दुर्घटना घट जाती।