जांजगीर चांपा : रोगदा ग्राम में सुरक्षा समिति का किया गया गठन

रूपेश कश्यप संभाग ब्यूरो चीफ✍️✍️✍️
जिसमें ग्राम सुरक्षा समिति रोगदा के द्वारा विभिन्न पदाधिकारियों का गठन किया गया हैं,
वहीं सर्व सम्मति से ग्राम सुरक्षा समिति रोगदा के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष पद के लिए रूपेश कश्यप, उपाध्यक्ष मेलाराम सार्वा,सचिव समारू कश्यप,महासचिव सूरजाबाई सूर्यवंशी , सह सचिव चोखे लाल साहू ,कोषाध्यक्ष खीखलाल कश्यप, संरक्षक ठीकाराम कश्यप वहीं सदस्य के रूप में जगदीश केवट,योगेश भास्कर,गणेश राम श्रीवास, मनोहर कश्यप, दउवाराम साहू, सरोज कश्यप, सोमेश्वरी बाई, कलेश्वरी बाई, लक्षमीनबाई सहित सभी की उपस्थित में पदाधिकारी नियुक्त किया हैं
वहीं ग्राम सुरक्षा समिति रोगदा थाना नवागढ नवनियुक्त अध्यक्ष रूपेश कश्यप ने बताया कि मैं ग्राम सुरक्षा समिति रोगदा थाना नवागढ को धन्यवाद देता हूँ कि मुझे अध्यक्ष पद की जवाबदारी दिया हैं,
और मैं अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्य करूंगा ,और हमारे ग्राम सुरक्षा समिति रोगदा थाना नवागढ़ के सभी पदाधिकारी व सदस्यों को एक साथ लेकर चलूंगा।
इस दौरान ग्राम सुरक्षा समिति रोगदा थाना नवागढ़ के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे।