सारंगढ़:केसरवानी महिला समिति ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

सारंगढ़:केसरवानी महिला समिति ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

सारंगढ़। हर वर्ष की भांति केसरवानी महिला समिति ने महिला दिवस केसरवानी भवन में मनाया किन्तु इस वर्ष महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती आभा नरेंद्र एवं महामंत्री श्रीमती दीप माला सीताराम एवं पूरी महिला समिति ने मिलकर संरक्षकगण श्रीमती शोभा, कला , दिव्या ,मंजू प्रतिभा, नीता,सुनीता, संगठन मंत्री श्रीमती राजेश्वरी , विशिष्ट सलाहकार योगेश्वरी , अर्चना का श्रीफल साल से सम्मानित किया जिन्होंने महिला समिति को महिला दिवस की बधाई दिया । 

यह कि स्मिता , संध्या, समृद्धि अंजनी व अन्य सदस्यों ने नारी सशक्तिकरण का स्पीच, कविता , गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अंत में श्रीमती आभा नरेंद्र केसरवानी ने कुछ जनरल नॉलेज का प्रश्न पूछ कर सभी को महिला दिवस के उपलक्ष में गिफ्ट दिया ।महिला समिति के अध्यक्ष श्रीमती आभा नरेंद्र का जन्म दिन भी मनाया गया व सभी ने बधाई दी व केक काटा गया। शानदार मंच संचालन के लिए तोषी ने किया जिसे श्रीफल से सम्मानित किया गया।अंत में सभी आए हुए सदस्यों का श्रीमती आभा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी ।