कामेश्वर धैर्य केडी नगरपालिका चांपा अध्यक्ष प्रत्याशी

कामेश्वर धैर्य के डी जनसंपर्क अभियान में जनता का मिल रहा समर्थन कामेश्वर धैर्य केडी इन दिनों वार्ड में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं, और वार्ड की समस्याओं से रूबरू होकर उन्हें जल्द ही ठीक करने का आश्वासन देते नजर आ रहे हैं।अध्यक्ष प्रत्याशी कामेश्वर धैर्य केडी के पांच साल के विभिन्न विकास कार्यों को बताकर आगे भी नगर के समुचित विकास करने हेतु प्रतिबद्धता के साथ वोट मांग रहे हैं।
वार्ड की जनता भी कामेश्वर धैर्य केडी जनसंपर्क अभियान में रुचि दिखा रहे है। वार्डवासीयों का कहना है कभी भी मिलने गए हैं उनसे कभी खाली हाथ आने नहीं देते हैं कामेश्वर धैर्य केडी गरीबों को हमेशा मदत करता रहता है ऐसे प्रत्याशियों से बेहतर हैं कहा मिलेगा क्योंकि दूसरे प्रत्याशी तो पद में रहते हुए भी अपने वार्डो में किसी तरह विकास नहीं करा पाए। और इन्ही सब बातों को देखते हुए इस बार वार्डो के लोगों ने कामेश्वर धैर्य केडी को समर्थन देने की बात कह रहे हैं।