जशपुर:एन.सी.सी. रायपुर के छात्रों ने देखा सारूडीह चाय बागान और रानीदाह जलप्रपात...

जशपुर:एन.सी.सी. रायपुर के छात्रों ने देखा सारूडीह चाय बागान और रानीदाह जलप्रपात...

नेशनल कैडेट क्रोप्स 3 सीजी एआईआर एसक्यूएन एनसीसी रायपुर द्वारा आयोजित एयरपोर्ट आगडीह जशपुर में चल रहे एयर स्कावाड्रम प्रशिक्षण में व्ही.के. साहू प्रशिक्षक के द्वारा एनसीसी सीनियर कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

          कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार के दिशा-निर्देश में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के 36 छात्रों को एयर स्कावाड्रम प्रशिक्षण को देखने का प्रत्यक्ष रूप से अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय जशपुर के 15 एनसीसी के छात्र भी शामिल हुए। प्रशिक्षक व्ही.के. साहू पायलट ने केडेटो को एयर विंग कैरियर की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। छात्रों के द्वारा प्रशिक्षक से कई प्रश्न पूछे गये जिनका उत्तर प्रशिक्षक द्वारा सफलतापूर्वक छात्रों के जिज्ञासा को शांत किया गया।