यू के जी के छात्र दक्ष बंजारे लेंगे इंडियन चाइल्ड बूस्टर हब प्रतियोगिता में भाग....
रूपेश कश्यप पत्रकार संभाग ब्यूरो चीफ
लोकेशन जांजगीर चांपा से ब्रेकिंग न्यूज़ 18 राज्य में छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर चांपा जिले से ग्राम पंचायत तुसमा शिवरीनारायण के तक्षशिला इंंटररनेशनल स्कूल के यु के जी के छात्र दक्ष बंजारे ने इंडियन चाइल्ड बूस्टर हब प्रतियोगिता में भाग ले करके कविता , नानफायर, कू़किंग, फ़ैंसी डेस् में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गाँव तुसमा एवं अपने जिले का नाम रोशन करने वाले दक्ष बंजारे सुपुत्र श्री बिरेंदबंजारे एवं माता श्रीमती रजनी बंजारे के सुपुत्र है एवं रामकुमार बंजारे के पोते हैं दक्ष बंजारे ने पिछले वर्ष भी 2024 में आनलाईन चाइल्ड बूस्टर हब में तीन मेडल्स अपने नाम दर्ज करा चुके थे और 2025 मे इंडियन चाइल्ड डी्म बस्टर राष्टीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने नाम फिर एक उपलब्धि दर्ज करा गाँव एवं जिले को गौरवान्वित किया है इन कि उपलब्धियां कप, शिलड, मेडल, स्मार्ट वाच एवं गिफ्ट, पेटी और चार प्रमाण पत्र हासिल कर अपने नाम दर्ज किए हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं टीवी इंडिया 18 से इंद कुमार चौहान कि खास रिपोर्ट शिवरीनारायण तुसमा से