शंकरगढ़ कुसमी रोड में चलती हाईबा गाड़ी में लगी आग , बढ़ते गर्मी के कारण आग लगने की जताई जा रही आशंका

शंकरगढ़ कुसमी रोड में चलती हाईबा गाड़ी में लगी आग
शंकरगढ़ से आगे बोहल घाट में हुवा ए हादसा
हाइबा में गिट्टी लोड था
फिलहाल शंकरगढ़ पुलिस घटना स्थल मौजूद
फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच चुकी है
कड़ी मसशक्त के बाद फायर ब्रिगेड के टीम आग में काबू पायी है
आग लगने का कारण अज्ञात, बढ़ते गर्मी के कारण आशंका जताई जा रही है
कोई हताहत की खबर नहीं चालक परिचालक सुरक्षित बताया जा रहा है
आग लगने से रोड पर दोनों तरफ से जाम लग गया है