जशपुर: यंग स्टार ग्रुप के तहत सन्ना में पंचायत स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन " 15 सितंबर को विधायक श्रीमती रायमुनी भगत करेंगी शुभारंभ "प्रथम पुरस्कार 51000₹" खेल के नियम कुछ अलग..... जानिए भाग लेने की पूरी प्रक्रिया

जशपुरनगर 14 सितंबर 2025/ जशपुर जिले के खेल प्रेमियों के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है , जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत सन्ना में इस बार उत्सव के तौर पर पंचायत स्तरीय नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए कार्यक्रम स्थल मिनी स्टेडियम भूत बंगला स्थित खेल मैदान में तैयारियां जोरों से की जा रही है, 15 सितंबर 2025 को जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत फीता काटकर महीनों तक चलने वाले इस उत्सव का शुभारंभ करेंगी ।
इस संबंध में नॉक आउट फुटबॉल समिति के अध्यक्ष अरविंद कुजूर ने संवाद छत्तीसगढ़ मीडिया ग्रुप को जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम एक उत्सव के तौर पर किया जा रहा है और यह सिर्फ आयोजन नहीं है बल्कि खेल के प्रति युवाओं के अंदर छुपे प्रतिभाओं को सामने लाने का एक प्रयास है इसी उद्देश्य से इसे उत्सव के रूप में मनाया जाएगा , जिसकी तैयारी भव्य रूप से की जा रही है यह फुटबॉल प्रतियोगिता लगभग 1 माह से भी अधिक समय तक खेला जाएगा ।
इस आयोजन में प्रथम अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 51000 ₹ नगद तथा द्वितीय अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 21000₹ का नगद पुरस्कार रखा गया है । प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रवेश शुल्क ₹2100 रखा गया है समिति के पास ₹2100 जमा कर खिलाड़ियों का पंजीयन पूरी प्रक्रिया से होने के बाद ही खिलाड़ी इस उत्सव (फुटबॉल प्रतियोगिता) में भाग लेंगे ।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से गेंदबिहारी सिंह जिला पंचायत सदस्य, गायत्री नागेश जनपद अध्यक्ष बगीचा, अरविंद गुप्ता जनपद उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बगीचा, लकु राम अध्यक्ष सरपंच संघ बगीचा उपस्तिथ होंगे।
*प्रतियोगिता में शामिल होने के नियम व शर्तें*
1. फुटबॉल प्रतियोगिता पूर्ण गणवेश में खेला जाएगा , एक टीम का पृथक पृथक गणवेश मान्य नहीं किए जाएंगे ।
2. प्रतियोगिता में धूम्र पान पूर्णरूप से निषेध रहेगा ।
3. जिस पंचायत का फुटबॉल टीम होगा , उसमें सम्मिलित होने वाले खिलाड़ी भी उसी पंचायत के होंगे , (यानी आपको सरल भाषा में बताएं तो उदाहरण आप सन्ना पंचायत से खेल रहे हैं तो सन्ना पंचायत के खिलाड़ी ही (युवक) प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं , इस दौरान सन्ना से अलग पंचायत के खिलाड़ी कोई भी खिलाड़ी (व्यक्ति) उस टीम में नहीं खेल सकेंगे ।)
इसमें प्रतियोगिता के समिति अध्यक्ष सरपंच ग्राम पंचायत सन्ना अरविंद कुजूर , उपाध्यक्ष अनुपम तिर्की जनपद पंचायत सदस्य (BDC) क्षेत्र क्रमांक 09 , सचिव सुहेल आलम, सह सचिव सहाबुद्दीन खान, कोषाध्यक्ष एताब अंसारी, अरविंद बरवा ये सभी समिति के पदाधिकारी हैं ।
इस प्रतियोगिता के संचालक समिति यंग स्टार समिति सन्ना है ।
इनसे संपर्क करके अपने पंचायत के खिलाड़ियों का पंजीयन कराया जा सकता है ।
पंजीयन के लिए संपर्क सूत्र - 8817816657 9302112042 7724841525 799466504 9770794908 इसमें संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं ।