साइकिल से छत्तीसगढ़ भ्रमण पर निकला कवर्धा का युवा , 8 जिलों का भ्रमण कर पहुंचा बलरामपुर 

साइकिल से छत्तीसगढ़ भ्रमण पर निकला कवर्धा का युवा , 8 जिलों का भ्रमण कर पहुंचा बलरामपुर 

रोहित यादव  ( बलरामपुर )  : छत्तीसगढ़ जिले के कवर्धा रहने वाले युवा आनंद मरकाम साइकिल से छत्तीसगढ़ भ्रमण पर निकले हैं. उनका छत्तीसगढ़ भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति को लोगो तक पहुंचाना और छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य से लोगों को रूबरू करवाना है इसी सिलसिले में वे छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पहुंचे.

IBN 24 न्यूज से उन्होंने की बात चीत 

साइकल से छत्तीसगढ़ भ्रमण पर निकले आनंद मरकाम ने हमारे संवाददाता रोहित यादव से बात करते हुए बताया कि  15 दिनों में आठ जिलों का भ्रमण करके आज बलरामपुर पहुंचा हुं , और बलरामपुर जिले के भ्रमण के बाद जसपुर जिला का भ्रमण के लिए निकलूंगा और साथ ही छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सौंदर्य से लोगों को रूबरू करवाऊंगा ।