जशपुर: राष्ट्रीय रेजांगला पवित्र माटी कलश यात्रा का हुआ जशपुर आगमन, जिले भर में हुआ स्वागत और पूजा अर्चना 

जशपुर: राष्ट्रीय रेजांगला पवित्र माटी कलश यात्रा का हुआ जशपुर आगमन, जिले भर में हुआ स्वागत और पूजा अर्चना 

जशपुर/कुनकुरी/कांसाबेल/पत्थलगांव। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय रेजांगला पवित्र माटी कलश यात्रा आगमन विगत दिवस को झारखंड-छत्तीसगढ़ बार्डर से आगमन हुआ समाज के बंधुओं ने धूमधाम से स्वागत किया और पूजा अर्चना किया गया ।वहीं जशपुर जिले कुनकुरी ,कांसाबेल ,पत्थलगांव में यादव समाज के बधुओं ने स्वागत और पूजा अर्चना कर कलश यात्रा किया ।

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा लालू यादव जिला मीडिया प्रभारी अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जशपुर ने बताया कि  अखिल भारत वर्षीय रेजांगला रज कलश यात्रा रेजांगला रज कलश यात्रा सन् 1962 में भारत - चीन युद्ध में रेजंगला में शहीद हुए 114 वीर अहीरों रज की पवित्र माटी की यात्रा बिहार से दिल्ली तक जाएगी । 

राष्ट्रीय सचिव डी.आर.यादव ने कहा कि वीर अहीरों की कुर्बानी को देशवासियों के बताने के लिए यात्रा आयोजित की गई ।

वहीं यात्रा के माध्यम अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की तीन प्रमुख मांगे है 

1.देश की सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग 2. जातिगत जनगणना व्यापक रूप से व समुचित प्रक्रिया से करने की मांग 3. यादव समाज को संख्या के आधार पर आरक्षण की मांग ।

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष श्री जे आर यादव जी ने कहा कि रेंजांगला कलश यात्रा देश के समस्त राज्यों भ्रमण करेगी । और यादव समाज एकजुटता का संदेश देगी ।इस कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन, मिडिया और समाजिक बंधुओ का आभार प्रकट किये।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार यादव ,संभागीय अध्यक्ष परमानंद यादव ,कुनकुरी में झरिया यादव समाज के जिला अध्यक्ष शंकर यादव ,ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णा यादव ,प्रेम यादव वरिष्ठ समाज सेवी,ब्लॉक कांसाबेल अध्यक्ष विजय यादव धनी राम यादव, जी. आर.यादव , सांझू राम,बालेश्वर यादव , विजय यादव ,प्रेम शंकर यादव ,अनिल यादव ,जगदेव यादव , लीलापत यादव फरसाबहार के आनामू राम यादव , किशोर यादव ,हरिनाथ यादव ,मुनेश्वर यादव बगीचा के अर्जुन यादव पत्थलगांव में रवि शंकर खुटिया , भुनेश्वरी बेहरा,प्रकाश यादव समेत भारी संख्या समाज के बंधुओं व माताएं बहने उपस्थित रही ।