रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में 1 अगस्त को होगा एक दिवसीय महिला खेल - कूद प्रतियोगिता का आयोजन

रोहित यादव ( बलरामपुर ) : रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में 1 अगस्त को होगा एक दिवसीय महिला खेल - कूद प्रतियोगिता का आयोजन शा. कन्या उ. मा. विद्यालय बलरामपुर में सुबह 10 बजे से आयोजन किया जा रहा है । रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन सामाजिक उत्यान एवं महिलाओं के विकास के लिए निरतर कार्य करने वाली संस्था है। इसी तारतम्य में रक्षा वेलफेयर फाउंडेशन संस्था के द्वारा शा. कन्या उ. मा. विद्यालय बलरामपुर में अध्यनरत छात्राओं के लिए चित्रकला , 100 मी. दौड , निबंध , उंची कूद , लम्बी कूद , रस्सी खीच , खो - खो , बालीबोल एवम कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे बलरामपुर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा एवम कार्यक्रम के अध्यक्षता के रूप में बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर तथा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बलरामपुर वनमंडला अधिकारी आलोक कुमार वाजपेयी , मुख्य कार्यपालन अधिकारी नयनतारा सिंह तोमर , जिलाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाईटी ओमप्रकाश जयसवाल , धीरज सिंह देव जिला पंचायत उपाध्यक्ष , साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिता मरकाम सभापति खेल एवं युवा कल्याण , सुमित्रा चेरवा अध्यक्ष ज. पं. बलरामपुर , लोधी राम एक्का अध्यक्ष जनभागिदारी समिति . नवीन महाविद्यालय , अर्पणा दीक्षित अध्यक्ष जनभागिदारी समिति शा. कन्या महाविद्यालय शामिल रहेंगे ।