अभाविप ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कालिदास महाविद्यालय का किया घेराव

रोहित यादव ( सुरजपुर ) :- प्रतापपुर महाविद्यालय की स्थिति दैनिय सभी कक्षाओं के पंखे व बोर्ड खराब, महाविद्यालय में वर्ष भर छोटे - बड़े कार्यक्रमों के लिए सभागार की सुविधा नहीं - रिंकु नाविक नगरमंत्री प्रतापपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई प्रतापपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा शासकीय कालिदास महाविद्यालय प्रतापपुर में व्याप्त समस्याओं एवं छात्रों को हो रहे असुविधाओं को लेकर महाविद्यालय का घेराव कर, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें कोरिया विभाग संयोजक प्रदीप यादव ने बताया कि महाविद्यालय में गर्ल्स वाशरूम के दरवाजे और नल टूटे पड़े हैं और इनकी नियति साफ सफाई भी नहीं होती पीने के पानी के लिए अभी तक किसी प्रकार की उचित व्यवस्था नहीं किया गया है, साथ ही गर्ल्स कामन रुम , और छात्रा सूरक्षा का मुद्दा प्रमुख रहा जिसको लेकर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र भक्ति नारे लगाकर 1000 से अधिक छात्र छात्राओं की संख्या में अभाविप ने महाविद्यालय का घेराव किया और अपनी मांगों को रखा है।
अभाविप प्रतापपुर नगर मंत्री रिंकू नाविक ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रों के मोटरसाईकल , साईकिल रखने के लिए साईकल स्टैंड बना हुआ है जो क्षतिग्रस्त और छज्जा टूटा हुआ है जिसमें किसी भी प्रकार का मरम्मत कार्य नहीं हुआ है और गर्ल्स वॉशरूम का दरवाजा टूटा हुआ है साथ हि वाशरूम में लगी हुई नल भी टुटी हुई है जिसको तत्काल बनवाई जाए, तथा नियमित रूप से महाविद्यालय के सभी वॉशरूमों की सफाई एवं पानी की सुविधा निरन्तर होने चाहिए एवं वाशरूम के बाहर हैंडवाश की भी सुविधा होनी चाहिए इसी प्रकार से महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या सबसे अधिक है, जबकि शासन प्रशासन द्वारा छात्राओं को हर साल सेनेटरी पैड उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन महाविद्यालय द्वारा पिछले कई वर्षों से सेनेटरी पैड वितरण नहीं कराया गया जिसका सारा हिसाब दें और तत्काल छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरण कराई जानी चाहिए महाविद्यालय में गर्ल्स कॉमन रूम कि सुविधा, महाविद्यालय में छात्रावास की सुविधा, महाविद्यालय में वर बीए, बीएससी एवं बीकॉम के कक्षाओं में पंखे व बोर्ड खराब है, जिसका सुधार तत्काल किया जाना चाहिए महाविद्यालय में कार्यकलय सहायक पदों का नाटिफिकेशन निकाला जाए एवं महाविद्यालय का शुल्क कम किया जाय इस प्रकार की मांगों के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सूरजपुर इकाई प्रतापपुर द्वारा महाविद्यालय का घेराव किया गया है।
जिसमें मुख्य रूप कोरिया विभाग के विभाग संयोजक प्रदीप यादव जी उपस्थित रहें रिंकु नाविक, बरत लाल, नंदेश्वर यादव, राज यादव, देव कुमार, अमर महंत, जितेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, नरेंद्र सिंह, अनंत प्रकाश, राकेश कुमार, विवेक, रूपेश, उपेंद्र कुमार, शैलेन्द्र पैकरा, दिलीप कुमार, नारायण पैकरा, सोनशाय, संत कुमार, संजय कुमार, देवेश कुमार,श्रवण कुमार पैकरा, रेशमी सिंह, कौशल्या, अनुराधा,मानमती, मीना, सत्या, बिंदेश्वरी, कान्ति, प्रमिला, खुशबू ठाकुर, आरती गुप्ता, लक्ष्मी, रीना, उर्मिला, रिया, अश्लेखा,सीता, सुप्रिया, अमृता सिंह, पूनम यादव,रीना प्रजापति, अराधना, संगीता बखला, चंचल, बिमला शांडिल्य, रीना, राजकुमारी, सरिता सिंह, फूलकुमारी, नंदिता सेन, नीरज, पुनम सिंह, सुमित्रा, दीक्षा सैंकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रहे l