BPL क्रिकेट टूर्नामेंट का बांसापारा लाल मैदान में हुआ उद्घाटन 

BPL क्रिकेट टूर्नामेंट का बांसापारा लाल मैदान में हुआ उद्घाटन 

रोहित यादव ( सूरजपुर ) :- B PL क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2025 का उद्घाटन जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत बांसापारा लाल मैदान में किया गया। बांसापारा सरपंच प्रतिनिधि चंद्रदेव सिंह एवं जिला अध्यक्ष जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ सुरजपुर सौरभ साहू, अजय साहू, योगेश सर, प्रदीप सर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है। इसमें किसी की हार जीत नहीं होती है। उन्होंने अपने बचपन का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलते थे। इसी तरह आप के साथ जो अगला खेल रहा है वह भी आपका भाई है। खेल से मानसिक विकास होता है।

आयोजनकर्ता अक्षय साहू, अरुण कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ली है। उद्घाटन मैच क्रिकेट टीम KP-11 डबरीपारा और क्रिकेट टीम पिपरा-11 के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पिपरा-11 की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 75 रन का ही लक्ष्य बना सकी। जवाब में उतरी KP-11 डबरीपारा की टीम ने 5 विकेट खोकर 76 रन बना मैच जीत लिया।

इस मौके पर रमन काशी, नयन सिंह, सत्यम साहू, बारेलाल, नमन सिंह, अमन काशी, प्रभात साहू, आशीष यादव, नीरज सहित काफी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।