CG Big Breaking : कांग्रेस पार्टी में मची हलचल...इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी...पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News/राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की गहमागहमी के बाद अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान सोमवार को संपन्न हुई है। तो वहीं दूसरी ओर नेताओं का पार्टी से बागी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इसी बीच खबर आ रही है कि राजनांदगांव के जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष भागवत साहू ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। भागवत साहू ने यह कदम जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में पार्टी से समर्थन न मिलने के कारण उठाया। उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए यह निर्णय लिया।
फिलहाल, इस इस्तीफे के बाद अब जिला कांग्रेस कमेटी में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। भागवत साहू के इस्तीफे से पार्टी में हलचल मच गई है और यह मामला कांग्रेस के भीतर चर्चा का विषय बन गया है।