मृतक कमलेश नगेसिया कि पत्नी नें लगाए पूर्व उप सरपंच सेरेंगदाग के उप्पर अपने पति को प्रताड़ित करने का आरोप

मृतक कमलेश नगेसिया कि पत्नी नें लगाए पूर्व उप सरपंच सेरेंगदाग के उप्पर अपने पति को प्रताड़ित करने का आरोप

रोहित यादव ( बलरामपुर ) : - बलरामपुर जिले के थाना सामरी पाठ अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरेंगदाग में 17 जनवरी कि रात में वाड़ क्रमांक 2 के हारे हुवे प्रत्याशी और उसके सहयोगी नें मतदाताओं को गाली गलौज के साथ मारने कि धमकी दी और 19 तारीख कि सुबह मिट्टू यादव के घर में वार्ड क्रमांक 2 के मतदाता कमलेश का सव फांसी के फंदे में झूलता मिला।

मृतक के परिजनों नें बताया कि सेरेंगदाग निवासी उमेश यादव वार्ड क्रमांक 2 से पंच का प्रत्याशी था, वह चुनाव हारने के बाद अपने सहयोगी मिथलेश यादव संजय कश्यप के साथ रात में वार्ड क्रमांक 2 के मतदाताओं के घर जा कर गाली गलौज के साथ मारने कि धमकी दे रहा था,16 फ़रवरी कि रात लगभग 10,बजे उमेश यादव जबरदस्ती मृतक कमलेश के हाथों में पैसा दे रहा था, नहीं लेने पर वही रखकर चला गया, और दूसरे दिन वोटिंग के परिणाम के बाद उमेश यादव चुनाव हार गया, और 17 तारीख की रात 12 बजे से घूमना चालू किया, साथ में उसके सहयोगी संजय कश्यप, मिथिलेश यादव, सभी वोटरों के पास डरा धमका कर पैसा वापस मांग रहे थे, जो लोग दरवाजा नहीं खोल रहे थे उन्हें बाहर से गाली गलौज एवं धमकी दे रहे थे, रात के समय कमलेश के घर तीनों पहुंचे और कमलेश से भी पैसा मांगे, कमलेश नें सुबह पैसे देने के बात कहा, 18 तारीख की सुबह कमलेश उमेश को 4000 रूपये वापस कर दिए, उमेश यादव पैसे लेने के बाद कहां की तुम अब इस मोहल्ले में रह नहीं पाओगे और रहने भी नहीं दूंगा, देख लूंगा तुम मेरे को वोट नहीं दिए हो, मेरा तीन श्रीण पुस्तिका है, और ऊपर अधिकारी मंत्री तक लगाव है, मैं तुरंत जमानत करा लूंगा कुछ नहीं कर पाओगे, कह कर चला गया इसके बाद से मेरे पति काफी चिंतित थे, उमेश नें मेरे पति को बहुत प्रताड़ित किया, जिस वजह से वह काफी चिंतित रहने लगे,18 तारीख को घर नही लौटे 19 तारीख को उमेश के सहयोगी संजय कश्यप ने बताया कि कमलेश मिट्ठू यादव के घर फांसी लगा लिया है, जबकि कमलेश और मिट्ठू का घर काफी दूर है मुझे शंका है की साजिश की तरह मेरे पति की हत्या की गई होगी, उमेश यादव व सहयोगी संजय कश्यप, मिथिलेश यादव के धमकी के कारण आत्महत्या कीये होंगे ।

मृतक के परिजनों ने आगे कहा कि जब हम थाने आ रहे थे, तो उमेश के सहयोगियो पूर्व बी डी सी उर्मिला सोनवानी नें मुझे 500 रूपए दिए और कहा कि काम किर्या के लिए 50 किलो चावल दूंगी, अब जो होना था वह तो हो गया ईस मामला को हम गांव में ही निपटारा करेंगे। हमने उर्मिला कि बात को न मानते हुवे सामरी पाठ थाने में लिखित आवेदन दे कर दोषियो पर कार्रवाही करने का निवेदन किया है।

मामले कि सूचना प्रप्त होने के बाद ही सामरी थाना नें संज्ञान में लेते हुवे मर्ग का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी भेजा गया था।