शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर एफआईआर दर्ज FIR lodged for obstruction in government work

रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर ने जानकारी दी है कि तहसील कार्यालय वाड्रफनगर के अंतर्गत पदस्थ पटवारी ममता भगत के द्वारा 04 जून 2025 को प्रातः 11.30 बजे अपने हल्का क्षेत्र ग्राम रूपपुर निवासी रामदुलारे पिता हरिसिंह के भूमि खसरा नम्बर 994, रकबा 0.39 हेक्टेयर भूमि का सीमांकन करने पहुंची थी। सीमांकन कार्य के दौरान ग्राम रूपपुर (भोदर) निवासी राजकुमार पोर्ते के द्वारा पटवारी सुश्री ममता भगत को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दिया गया एवं शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन किया गया। जिस पर पटवारी सुश्री ममता भगत द्वारा थाना बसंतपुर में 17 जून 2025 को राजकुमार पोर्ते के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया।