बलरामपुर जिले में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त

रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- बलरामपुर जिले में बेमौसमबारिश और ओलावृष्टि के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे कुछ किसानों को नुकसान हुआ है, जबकि अन्य किसानों को इसका फायदा मिल सकता है। जिले के शंकरगढ़, लहसुनपाट और जोकापाट में जमकर ओलावृष्टि हुई, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है।
ओलावृष्टि वाले क्षेत्रों में किसानों को अधिक नुकसान हुआ है, जबकि उन क्षेत्रों में किसानों को राहत मिल सकती है जहां ओलावृष्टि नहीं हुई है।