बैल चोरी के वारदात से किसान परेशान

बैल चोरी के वारदात से किसान परेशान

 

रोहित यादव ( राजपुर ) - बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नरसिंहपुर में तीन बैलों की चोरी हुई है, नरसिंहपुर निवासी माइकल टोप्पो पिता करलुस टोप्पो का एक जोडी बैल और उनके पड़ोसी दिनेश टोप्पो का एक बैल को चोरों ने बुधवार दरम्यानी रात को चोरी कर लिया किसानों ने कहा अगर बैल नहीं मिलते हैं,तो काफी आर्थिक नुकसान का समाना करना पड़ेगा 

पहले भी हुई थी ऐसी वारदात

यह वारदात ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिनों पहले ही परसागुडी में भी ऐसी ही वारदात हुई थी,परसागुडी में भी एक जोड़ी बैलों का चोरी हुआ था जो आज तक नहीं मिले।

पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित किसानों ने राजपुर थाना में मामले का रिपोर्ट दर्ज करवाया है और राजपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है, पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़कर बैलों को बरामद करने का प्रयास में जुटा हुआ है।