एंड टू एंड कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ डोडा की तस्करी करने वाले एक और आरोपी को थाना बसंतपुर पुलिस ने कलकत्ता, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर भेजा जेल

एंड टू एंड कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ डोडा की तस्करी करने वाले एक और आरोपी को थाना बसंतपुर पुलिस ने कलकत्ता, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर भेजा जेल

रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा एवं  पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बलरामपुर के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर के निर्देशन में दिनांक 08/06/2025 को वाहन चेकिंग के दौरान धनवार आर.टी.ओ. बेरियर के पास एक ट्रक वाहन वाहन से 90 बोरियों में भरा हुआ मादक पदार्थ डोडा कुल वजन करीब 14 क्वीन्टल 44 किलोग्राम बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में एंड टू एंड कार्यवाही में जप्तशुदा या ट्रक वाहन क्रमांक आरजे 19 जी.जे. 7447 के आरोपी वाहन स्वामी एवं वाहन चालक के द्वारा अपने कथन में एक अन्य आरोपी उत्तम राय का नाम एवं मोबईल नंबर देकर बताया कि आरोपी के द्वारा राजस्थान के जोधपुर नागौर से साथ में लेकर रांची, झारखण्ड से अवैध मादक पदार्थ डोडा उपलब्ध कराने में मदद करता था। आरोपी वाहन चालक व वाहन स्वामी के कथन में बताये अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना बसंतपुर से पुलिस टीम का गठन कर आरोपी उत्तम राय के छिपे होने के संभावित स्थानों पर दबिस दी गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी उत्तम राय पिता अभिनंदन राय, उम्र 41 वर्ष, निवासी उत्तर बलूचर, थाना इंग्लिश बाजार, माल्दा को पश्चिम बंगाल के कलकत्ता से गिरफ्तार कर बसंतपुर छत्तीसगढ़ लाया गया है, आरोपी के विरूद्ध बसंतपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारी का नाम: निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, उप निरीक्षक नरेन्द्र तिवारी, आरक्षक 877 भूपेन्द्र मरावी, सायबर सेल बलरामपुर से आर. मंगल सिंह एवं राजकमल सैनी शामिल रहे।