बलरामपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, मतदाताओं को दिलाई गई शपथ, उत्कृष्ट वाहन चालकों को किया गया सम्मानित..

बलरामपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, मतदाताओं को दिलाई गई शपथ, उत्कृष्ट वाहन चालकों को किया गया सम्मानित..

रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- बलरामपुर जिले में गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया जाएगा जिसकी तैयारी अब पूरी हो चुकी है. आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन ग्राउंड में परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया कलेक्टर राजेंद्र कटारा एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक  विश्व दीपक त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय स्थित आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया. यातायात विभाग के द्वारा वाहन चालकों को भी प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने दिलाई शपथ

पुलिस ग्राउंड बलरामपुर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राजेंद्र कटारा ने मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक  विश्व दीपक त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री कटारा ने अधिकारी-कर्मचारियों एवं नवीन मतदाताओं को मतदाता दिवस के अवसर पर लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रख निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  आर.एस.लाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर  अमित श्रीवास्तव, सहित जिला स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व नवीन मतदाता उपस्थिति रहे।

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप उक्त कार्यक्रम के आयोजन के माध्यम से 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारी व नवीन मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। मतदाता दिवस पर संयुक्त जिला कार्यालय सहित सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई।